scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशईशा देओल, भरत तख्तानी ने अलग होने की घोषणा की

ईशा देओल, भरत तख्तानी ने अलग होने की घोषणा की

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) अभिनेत्री ईशा देओल और उद्यमी भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद एक दूसरे से अलग होने की बुधवार को पुष्टि की।

सोशल मीडिया पर कुछ समय से उनके अलग होने की अफवाहें आ रही थीं।

दो बेटियों राध्या और मिराया के माता-पिता ईशा और भरत ने कहा कि वह ‘‘आपसी सहमति’’ से अलग हो रहे हैं।

दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। जिंदगी के इस बदलाव में हमारे दोनों बच्चों का हित और भलाई ही हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस वक्त हमारी निजता का सम्मान करने की उम्मीद करते हैं।’’

मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने 29 जून 2012 को भरत से शादी की थी।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments