पटना, 21 फरवरी (भाषा) बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण तथा गैर कानूनी व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के तहत सोमवार को खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।
ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि सिन्हा की उक्त गैर कानूनी काम में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आने एवं उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध 17 फरवरी को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
खान ने मामले के आधार कहा कि सिन्हा ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। उन्होंने कहा कि ईओयू की टीम द्वारा आज सिन्हा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी।
भाषा अनवर
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.