scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपर्यावरण मंत्री ने बाघों की बढ़ती संख्या का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को दिया

पर्यावरण मंत्री ने बाघों की बढ़ती संख्या का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को कहा कि देश में बाघों की बढ़ती संख्या का श्रेय बाघ-हितैषी पारिस्थितिकी विकसित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सतत नीतियों को जाता है।

असम के गुवाहाटी स्थित सरकारी प्राणी उद्यान सह चिड़ियाघर में बाघ के दो शावकों के जन्म के एक दिन बाद मंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘असम के राजकीय प्राणीय उद्यान से सुन्दर तस्वीरें। बाघिन काजी ने दो शावकों को जन्म दिया है।’’

यादव ने लिखा है, ‘‘भारत में बाघों की बढ़ती संख्या का श्रेय देश में बाघ हितैषी पर्यावरण विकसित करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत प्रयास को जाता है।’’

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बाघित काजी ने तीन फरवरी को दो शावकों को जन्म दिया। वहां बाघों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिलहाल बाघों की संख्या 2,967 है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments