scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशगोवा में पर्यावरण विभाग ने विवादास्पद परियोजना को काम रोको नोटिस जारी किया

गोवा में पर्यावरण विभाग ने विवादास्पद परियोजना को काम रोको नोटिस जारी किया

Text Size:

पणजी, 29 अप्रैल (भाषा) गोवा राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण ने पणजी के निकट एक निजी कंपनी की निर्माण परियोजना को कथित तौर पर पर्यावरण मंजूरी नहीं लेने के कारण मंगलवार को काम रोकने का नोटिस जारी किया।

एक दिन पहले, रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) ने बम्बोलिम गांव की इस परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

आरजीपी विधायक वीरेश बोरकर और पार्टी अध्यक्ष मनोज परब ने आरोप लगाया था कि इस परियोजना से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

मंगलवार को विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच गोवा राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (जीएसईआईएए) ने परियोजना को काम रोकने का नोटिस जारी कर दिया। यह प्राधिकरण केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का एक प्रकोष्ठ है।

राज्य पर्यावरण निदेशक और प्राधिकरण के सदस्य सचिव सचिन देसाई ने फैसला सुनाया कि ‘वर्ल्डवाइड रिसॉर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना, 2006 के तहत जरूरी पर्यावरण मंजूरी (ईसी) प्राप्त किए बिना निर्माण कार्य शुरू किया था।

देसाई ने कहा कि पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदन जीएसईआईएए के समक्ष लंबित है।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा पांच के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, प्राधिकरण आपको (कंपनी को) तत्काल प्रभाव से काम बंद करने का निर्देश देता है।’’

जीएसईआईएए ने यह भी आदेश दिया कि कंपनी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परियोजना स्थल पर कोई भी निर्माण कार्य न किया जाए।

आदेश में कहा गया है, ‘‘निर्देशों का पालन न करने पर पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें कारावास या जुर्माना भी शामिल है।’’

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments