सोनीपत (हरियाणा), 22 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड के पूर्वाभ्यास के चलते शनिवार रात आठ बजे से लेकर रविवार दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों के सोनीपत से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर रोक रहेगी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिला पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास के चलते शनिवार रात आठ बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों के सोनीपत से दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसलिए वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी के निर्देशों का पालन करें।
भाषा सं. धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.