scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम में चल रही ट्रंप के स्वागत की तैयारी, तेज हवा से गिरा उसका एंट्री गेट

अहमदाबाद के जिस मोटेरा स्टेडियम में चल रही ट्रंप के स्वागत की तैयारी, तेज हवा से गिरा उसका एंट्री गेट

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि वीवीआईपी प्रवेश द्वार तब गिर पड़ा जब कामकाज चल रहा था. यह कोई बड़ी घटना नहीं, कोई भी घायल नहीं हुआ है.

Text Size:

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से एक दिन पहले मोटेरा इलाके में नव-निर्मित क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बना अस्थायी वीवीआईपी प्रवेश द्वार रविवार सुबह तेज हवाएं चलने के कारण ढह गया.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पूरी घटना एक दर्शक ने रिकॉर्ड कर ली और स्थानीय टीवी चैनलों ने इसे प्रसारित भी किया.

अस्थायी प्रवेश द्वार स्टील की छड़ों से बनाया गया था और इसे फ्लेक्स बैनरों से कवर किया गया था.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ वक्त बाद, तेज हवाओं के कारण स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे दूसरे अस्थायी दरवाजे का भी एक हिस्सा ढह गया.

उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और इन दरवाजों को उनके स्थान पर फिर से लगाने का काम चल रहा है.

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने कहा, ‘(वीवीआईपी) प्रवेश द्वार तब गिर पड़ा जब कामकाज चल रहा था. यह कोई बड़ी घटना नहीं है. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.’

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां एक रोड शो करेंगे और बाद में मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जहां एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

एक अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि अहमदाबाद नगर निगम से स्टेडियम को पहले ही ‘भवन इस्तेमाल’ की इजाजत मिल चुकी है.

यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जहां एक लाख 10 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं.

ट्रंप के साबरमती आश्रम आने की अटकलों के बीच स्वागत के लिए तैयार है आश्रम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को शहर की यात्रा के मद्देनजर यहां के साबरमती आश्रम में तैयारियां जोर शोर पर हैं, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.

गुजरात सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. दोनों नेता बाद में यहां के मोटेरा स्थित नवनिर्मित स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि साबरमती आश्रम में तैयारियां चल रही हैं. यह स्थान महात्मा गांधी से संबंधित है. हालांकि अब भी वे अमेरिकी राष्ट्रपति की इस स्थान की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

व्यवस्था देखने के लिए आश्रम आईं राज्य की पर्यटन सचिव ममता वर्मा ने कहा, ‘तैयारियां चल रही हैं. इसके बारे में जल्द आधिकारिक घोषणा होगी.’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ देर में विदेश मंत्रालय से आधिकारिक पुष्टि मिलने की संभावना है.

आश्रम के सचिव अमृत मोदी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति की इस जगह की यात्रा की संभावना को देखते हुए उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.

आश्रम के ‘हृदय कुंज’ पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी एवं उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी के लिए 1918 से 1930 तक 12 वर्ष तक उनके रहने का स्थान रहा था.

आश्रम के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा कटआउट लगाया है.

परिसर एवं इसके बाहर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं, साथ ही कई पुलिसकर्मियों और श्वान दस्ते को तैनात किया गया है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि ट्रंप की यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस फैसला करेगा.

रूपाणी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐसी अटकलें लग रही हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति आश्रम की यात्रा नहीं करेंगे.

अहमदाबाद नगर निगम द्वार साझा की गई योजना के अनुसार आश्रम की ओर जाने वाले मार्ग में तैयारियां चल रही हैं जो रोड शो का हिस्सा होगा.

ट्रंप को ‘नमस्ते’ कहने के लिए तैयार है अहमदाबाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को अहमदाबाद यात्रा के मद्देनजर उनके स्वागत के लिए गुजरात का यह शहर तैयार है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह रोड शो करेंगे और यहां के क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में सयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे.

अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की शहर की यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं.

साबरमती आश्रम के अधिकारियों ने बताया कि अपने रोड शो के दौरान ट्रंप के आश्रम के दौरे को लेकर अनिश्चितता के बावजूद मोदी के साथ उनके आगमन की संभावना को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

यहां महात्मा गांधी के प्रवास के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम में साबरमती आश्रम मुख्य केंद्र था.

योजना के मुताबिक अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से मोदी और ट्रंप 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.

रोड शो के बाद दोनों नेता शहर के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे.

अधिकारियों का अनुमान है कि रोड शो के मार्ग में करीब एक लाख लोग जुटेंगे. इस रोड शो को अहमदाबाद नगर निगम ने ‘इंडिया रोड शो’ नाम दिया है.

रोड शो को गणमान्य अतिथियों के साथ गुजरात के लोगों के लिए यादगार अनुभव बनाने की खातिर शहर की निकाय संस्था कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आइए नमस्ते अहदाबाद’ के तहत 22 किलोमीटर लंबे विशाल ‘इंडिया रोड शो’ का हिस्सा बनें. आइए ‘नमस्ते ट्रंप’ के जरिए दुनिया को भारत की संस्कृति और विविधता का बेहतरीन प्रदर्शन करें.’

निकाय संस्था ने रोड शो में प्रस्तुति के लिए लगभग सभी राज्यों से कलाकारों को आमंत्रित किया है.

रोड शो के बाद मोदी और ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिए मोटेरा के स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां दोनों नेता एक लाख से अधिक लोगों के जनसमूह को संबोधित करेंगे.

मोटेरा में यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

पुराने स्टेडियम को तोड़कर इसे बिलकुल नया रूप दिया गया है. पुराने स्टेडियम का निर्माण 1982 में हुआ था जिसमें 49,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी.

मोदी और ट्रंप के संबोधन से पहले स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए जाने माने गायक कैलाश खेर और अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है.

शहर की पुलिस ने इससे पहले बताया था कि रोड शो और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा.

विशाल सुरक्षा के अलावा कार्यक्रमों में अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) एवं विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के कर्मी भी मौजूद रहेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर किसी भी संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने के लिए पुलिस ड्रोन भेदी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी. साथ ही मार्ग में जगह-जगह एनएसजी की एंटी-स्नाइपर टीम भी तैनात रहेगी.

share & View comments