scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशमशहूर लेखक विनोद कुमार शुक्ल की कविताओं का अंग्रेजी अनुवाद बाजार में

मशहूर लेखक विनोद कुमार शुक्ल की कविताओं का अंग्रेजी अनुवाद बाजार में

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) जानेमाने हिन्दी रचनाकार विनोद कुमार शुक्ल की कविताओं के अंग्रेजी अनुवाद का बृहस्पतिवार को विमोचन किया गया।

किताब के प्रकाशक वेस्टलैंड बुक्स ने इसकी घोषणा की। इन कविताओं का अनुवाद प्रसिद्ध कवि-संपादक अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा ने किया है। इस कविता संग्रह को ‘ट्रेजरर ऑफ पिग्गी बैंक्स’ नाम दिया गया है।

इस किताब में उनकी पुरानी कविताओं (लगभग जयहिंद, 1971) से लेकर हालिया रचनाओं को शामिल किया गया है।

अपनी विशिष्ट शैली और भावनात्मक रचनाओं के लिए मशहूर शुक्ल को 2023 में अंतरराष्ट्रीय साहित्य में उनकी उपलब्धि के लिए पेन/नाबोकोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें 1999 में ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। उनकी अन्य चर्चित कृतियों में ‘नौकर की कमीज’ (1979) और कविता संग्रह ‘सब कुछ होना बचा रहेगा’ (1992) शामिल हैं।

इस किताब की कीमत 340 रुपये है और यह बुकस्टोर के साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments