जयपुर 23 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि इस मामले में जालौर निवासी अशोक कुमार विश्नोई (28) एवं ओमप्रकाश विश्नोई (25) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारतमाला रोड पर शराब तस्करी में प्रयुक्त गुजरात नंबर के ट्रक एवं उसके साथ चल रही क्रेटा कार को रुकवा कर तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 546 पेटियां बरामद की गईं। शराब पराली की आड़ में पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक, कार और शराब को भी जब्त कर दिया है।
भाषा कुंज खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.