scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशरिपोर्ट के अनुसार अभियंता विमल नेगी को वरिष्ठों ने परेशान किया था : सूत्र

रिपोर्ट के अनुसार अभियंता विमल नेगी को वरिष्ठों ने परेशान किया था : सूत्र

Text Size:

शिमला, नौ अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में आई एक एक जांच रिपोर्ट से संकेत मिला है कि अभियंता को उनके वरिष्ठों द्वारा परेशान किया जा रहा था।

विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और उनका शव 18 मार्च को बिलासपुर में एक जलाशय से बरामद किया गया था। अगले दिन उनके परिवार के सदस्य शव के साथ शिमला में एचपीपीसीएल कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा द्वारा की गई जांच के आधार पर बुधवार को 66 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई।

हालांकि अधिकारी रिपोर्ट की विषय-वस्तु के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन सूत्रों का दावा है कि रिपोर्ट में पाया गया है कि नेगी को निर्धारित आठ घंटे के बजाय 12 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया गया था।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments