scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबंगाल स्कूल सेवा भर्ती मामले में संभावित धनशोधन की जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय

बंगाल स्कूल सेवा भर्ती मामले में संभावित धनशोधन की जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय

Text Size:

कोलकाता, 16 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग की भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में धन शोधन की संभावना के पहलू की जांच करेगा। एजेंसी के एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले के भ्रष्टाचार रोधी पहलू की जांच कर रहा है।

सूत्र ने बताया कि ईडी इस घटनाक्रम पर करीब नजर रखे हुए है और यदि धनशोधन का आरोप साबित होता है, तो वह ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दायर करेगी। ईसीआईआर प्राथमिकी के समान होती है।

सूत्र ने कहा, ‘‘यदि धनशोधन के किसी पहलू का पता चलता है, तो प्रवर्तन निदेशालय मामले की निश्चित ही जांच करेगा और इसके लिए आयोग से दस्तावेज मांगेगा तथा इसमें कथित रूप से संलिप्त लोगों से पूछताछ भी करेगा।’’

सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच शुरू की है।

उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी को इस मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने से एक महीने की बुधवार को राहत दी थी।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments