scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों को फंड करने का आरोप, ईडी ने दर्ज़ किया मामला

ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों को फंड करने का आरोप, ईडी ने दर्ज़ किया मामला

अधिकारियों ने बताया कि हुसैन के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामला धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन, इस्लामी समूह पीएफआई तथा कुछ अन्य के खिलाफ धन शोधन और दंगों के लिए कथित तौर पर पैसा मुहैया करवाने का मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बताया कि हुसैन के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामला धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया है.

गौरतलब है कि हुसैन पर पिछले महीने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या का भी आरोप है. हुसैन वर्तमान में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.

अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी ने हुसैन, पीएफआई तथा अन्य के खिलाफ कथित धन शोधन तथा अवैध धन मुहैया करवाने के मामले की जांच के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई कुछ प्राथमिकियों का संज्ञान लिया.

दिल्ली में हिंसा भड़काने और इस दौरान आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ताहिर ने गिरफ्तारी से पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह ‘निर्दोष’ हैं. उन्होंने कहा था, ‘चूंकि वह उस इलाके के जाना-माना चेहरा रहे हैं इसलिए उन्हें षडयंत्र के तहत इस पूरे मामले में फंसाया जा रहा है.  इस हिंसा में मेरा सबकुछ खत्म हो गया है.’

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर के घर से तेजाब, गुलेल और पत्थर- ईंट बरामद किया गया था. साथ ही उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

हिंसा में ताहिर हुसैन के संलिप्तता का वीडियो वायरल होते ही फर्रार हो गए थे. उन्होंने उस दौरान मीडिया से बातचीत में खुद को बेकसूर बताया था. वहीं दिल्ली हिंसा में संलिप्तता की बात सामने आते ही आप पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

दिल्ली दंगों में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

share & View comments