scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में मुठभेड में 4 नक्सली मारे गए, एसआई की मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ में मुठभेड में 4 नक्सली मारे गए, एसआई की मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़, दो महिला नक्सली भी शामिल.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए हैं और एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) शहीद हो गया है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसआई श्याम किशोर शर्मा की मौत पर संवेदना जताई है.

दिप्रिंट से बात करते हुए राजनंदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ‘नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुक्रवार  रात को हुई थी. मारे गए चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शुक्ला के अनुसार इनमें दो महिलाएं भी हैं. ये चारों नक्सली राजनंदगांव के सीपीआई (माओवादी) की मानपुर मोहला संयुक्त समिति के सदस्य थे. मारे गए नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमांडर अशोक, एरिया कमेटी सदस्य कृष्णा और कैडर सदस्य सरिता एवं प्रमिला के रूप में हुई है.’ शुक्ल ने बताया की अशोक पांच लाख, कृष्णा 5 लाख, और सरिता और प्रमीला एक-एक लाख के वांछित इनामी नक्सली थे.

 

दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने शनिवार को बताया कि राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए. इस घटना में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एवं पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं.

सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद शुक्रवार को सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. दल जब मानपुर थाना क्षेत्र के परदौनी गांव के जंगल था, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी शर्मा शहीद हो गए.

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों के शव, एक एके 47, एक एसएलआर तथा दो अन्य हथियार बरामद हुए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहीद पुलिस अधिकारी की पार्थिव देह को राजनांदगांव जिला मुख्यालय लाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments