नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में बीती रात हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी रही.
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘शोपियां के रेबन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सेना काम पर लगे हैं. आगे के विवरण का पालन किया जाएगा.’
#Encounter has started at Reban area of #Shopian. Police and Army on job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 11, 2022
हालांकि, इससे पहले दिन में एडीजीपी कश्मीर ने कहा कि 2018 से सक्रिय जसिह-ए-मोहम्मद (जेएम) आतंकवादी संगठन से संबंधित एक आतंकवादी, जिसे कैसर कोका के रूप में पहचाना गया था, अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ में फंस गया था.
अवंतीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान और तसर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.
तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी दल मौके पर पहुंचा, आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल ने मुठभेड़ शुरू हो गई है.
आगामी मुठभेड़ में दो जेएम आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए.
इनकी पहचान कैसर राशिद कोका निवासी टेंगपोरा और इशाक अहमद लोन निवासी लेल्हार, पुलवामा के रूप में हुई है.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया आतंकवादी कैसर कोका एक आतंकवादी था. वो सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिक अत्याचारों सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल था.
वो साल 2018 से सक्रिय थे और पाकिस्तान में एक्स-फ़िल्टर्ड थे. हथियार, गोला-बारूद और प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वह वापस कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर गया और अवंतीपोरा, पुलवामा के इलाकों में सक्रिय थे.
वो 2 मई को लार्मू अवंतीपोरा में एक आईईडी हमले में भी शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे.
जबकि, दूसरा मारा गया आतंकवादी इशाक अहमद लोन एक हाइब्रिड आतंकवादी था और पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले समेत नागरिक अत्याचारों सहित जैसे कई मामलों में भी शामिल था.
इस मामले से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. लोगों से अनुरोध है कि जब तक मुठभेड़ स्थल पर मौजूद सभी विस्फोटक सामग्री को पूरी तरह से सेनिटाइज नहीं किया जाता है, तब तक वे पुलिस का सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने प्रह्लाद जोशी पर येदियुरप्पा को CM पद से हटाने की साजिश रचने का लगाया आरोप