scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के शोपियां में घेराबंदी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर चलाई गोलियां, मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में घेराबंदी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर चलाई गोलियां, मुठभेड़ शुरू

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चलाया गया अभियान.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को एक घेराबंदी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ अभी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

 

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

वहींं इससे एक दिन पहले शनिवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

अधिकारियों ने बताया था कि करोल मटराई और चंदवा में सीमा पार से गोलीबारी देर रात करीब 12.45 बजे शुरू हुई. सीमा की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तड़के 3 बजे तक जारी रही लेकिन भारतीय पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गोलीबारी से सीमावर्ती इलाके निवासियों में दहशत फैल गई, जो अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में रात बिताने को मजबूर हुए.

share & View comments