scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र पुलिस बल में 30 साल बिताने के बाद ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ दया नायक सेवानिवृत्त हुए

महाराष्ट्र पुलिस बल में 30 साल बिताने के बाद ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ दया नायक सेवानिवृत्त हुए

Text Size:

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में 80 से ज्यादा गैंगस्टरों को ढेर करने वाले ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ के नाम से मशहूर सहायक पुलिस आयुक्त दया नायक 30 साल की सेवा के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस बल से सेवानिवृत्त हो गए।

वर्ष 1995 बैच के उपनिरीक्षक नायक को मुंबई अपराध शाखा की बांद्रा इकाई में वरिष्ठ निरीक्षक के रूप में सेवा देने के बाद दो दिन पहले ही सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया था।

नायक, महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2021 में उद्योगपति मुकेश अंबानी के मालाबार हिल स्थित घर एंटीलिया के पास खड़ी विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी और उसके बाद गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले को सुलझाया था।

नायक का तबादला 2021 में गोंदिया जिले में कर दिया गया लेकिन महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण (एमएटी) द्वारा आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद वह एटीएस में बने रहे।

इससे पहले, 2019 में सरकार ने उनका मुंबई से बाहर तबादला रोक दिया था।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments