scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशझारखंड में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़

झारखंड में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़

Text Size:

चाईबासा, तीन फरवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र स्थित सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों की और दिनेश गोप के दस्ते के माओवादियों के बीच बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ हुई। वहीं एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने नक्सली को गिरफ्तार किया है।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय लिंडा ने बताया कि तड़के सुरक्षा बलों की ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसके बाद माओवादी घने जंगलों में भाग निकले।

उन्होंने बताया कि बाद में खोजी अभियान चलाया गया जिस दौरान पुलिस दल को पिट्ठू, पीएलएफ (आई) के पर्चे ,रसीद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम एवं खूंटी जिला बल के साथ-साथ खूंटी स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 194वीं बटालियन ने संयुक्त रुप से सुबह तलाशी अभियान चलाया था।

एसपी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस टीम सिदमा पहाड़ी के पास पहुंची प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षाबलों ने भी माकूल जवाब दिया जिसके बाद नक्सली जंगल में पहाड़ी की ओर भाग निकले ।

एक अन्य घटना में सोनुवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो को आज एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं. इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments