scorecardresearch
Tuesday, 29 October, 2024
होमदेशजम्मू के अखनूर सेक्टर में फिर से मुठभेड़, सुरक्षा बल दो आतंकवादियों की तलाश में

जम्मू के अखनूर सेक्टर में फिर से मुठभेड़, सुरक्षा बल दो आतंकवादियों की तलाश में

Text Size:

(फोटो के साथ)

जम्मू, 29 अक्टूबर (भाषा) जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे दो आतंकवादियों की तलाश में जुटे सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भीषण गोलीबारी के बाद रात में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। सुरक्षा बलों ने खौर के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास छिपे आतंकवादियों को घेर लिया।

अभियान के दौरान गोली लगने से सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता ‘फैंटम’ मारा गया।

यह पहली बार है जब सेना ने अपने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया है, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

भाषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments