scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशश्रीनगर के बाहरी इलाके रनबीरगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगर के बाहरी इलाके रनबीरगढ़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.

Text Size:

श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रणबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और इस संबंध में और ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि पिछले दो हफ्तों में अलग-अलग हुई मुठभेड़ में अबतक सुरक्षा बलों ने 17 आतंकी मार गिराए हैं. जिसमें 18 जुलाई को अमशिपोरा शोपियां में 3, कुलगाम के नागनाद शिमर में 3, अनंतनाग में 2, बारामूला के सोपोर में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए हैं. जबकि 11 जुलाई को कुपवाड़ा के नौगाम में 2, पुलवामा में 1, 4 जुलाई को कुलगाम में 2 और श्रीनगर के मालबाग में 2 जुलाई को एक आतंकी मारा गिराया था.

share & View comments