scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की मौत, IAF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की मौत, IAF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवानों की मौत हो गई. इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवानों की मौत हो गई तथा कुछ अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है. सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए भारतीय वायुसेना के 17 हेलीकॉपटर्स को तैनात किया गया है.

बता दें कि सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर चले तीन घंटे लंबे एनकाउंटर के बाद पांच सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. डीआईडी (नक्सल ऑपरेशंस के मुताबिक) नक्सल साइट से एक महिला नक्सल की भी लाश मिली है.

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवानों की मौत हो गई. इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है.

अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इस घटना में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

(एएनआई इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने अभियान चलाकर पांच नक्सलियों को ढेर किया


 

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.