तिरुवनंतपुरम, 14 मार्च (भाषा) केरल सरकार ने कहा है कि दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोक्ताओं को अपने सुरक्षा कर्मचारियों के लिए प्रतिकूल मौसम में बैठने और छाते जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
राज्य के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि नियोक्ता इस मामले पर श्रम विभाग के परिपत्र में उल्लिखित निर्देशों का पालन करें।
राज्य श्रम आयुक्तालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियोक्ताओं से सुरक्षाकर्मियों को पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा गया है।
श्रम विभाग ने यह परिपत्र उन खबरों के बाद जारी किया है जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर स्थित होटलों और रेस्तरां में काम करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों को अक्सर लंबे समय तक धूप में रहना पड़ता है।
श्रम मंत्री ने इसके अलावा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी प्रतिष्ठान वेतन सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत हों।
भाषा
धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.