श्रीनगर, 29 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रहबर-ए-खेल और रहबर-ए-जंगलात के कर्मचारियों से झूठी सूचना से गुमराह नहीं होने का रविवार को अनुरोध किया क्योंकि सरकार उनकी बर्खास्तगी पर विचार नहीं कर रही है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ‘जम्मू कश्मीर रहबर-ए-खेल टीचर्स एसोसिएशन’ और ‘ऑल जेएंडके रहबर-ए-जंगलात एम्प्लॉयीज एसोसिएशन’ के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपराज्यपाल के समक्ष अपनी बर्खास्तगी की आशंका जतायी और अपनी सेवाओं को नियमित किए जाने से संबंधित मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी सभी चिंताओं से उचित तरीके से निपटा जाएगा और उन्होंने प्रधान सचिव (जीएडी) को प्राथमिकता के आधार पर उनकी चिंताओं का समाधान निकालने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि रहबर-ए-खेल और रहबर-ए-जंगलात कर्मचारियों को मीडिया में आ रही झूठी खबरों से गुमराह नहीं होना चाहिए।
कर्मचारियों ने उनके पदों का फिर से विज्ञापन देने के सरकार के आदेश को लेकर पिछले सप्ताह प्रदर्शन किया था। उन्होंने आशंका जतायी थी कि नयी भर्तियों से उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएगी।
भाषा गोला अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.