scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशकर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने के लिए अशोक गहलोत का आभार जताया

कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने के लिए अशोक गहलोत का आभार जताया

Text Size:

जयपुर, 26 फरवरी (भाषा) विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राजस्थान में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आभार जताया है। इन संगठनों के प्रतिनिधि गहलोत का आभार करने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2022-23 के राज्य बजट में एक जनवरी 2004 एवं इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी। इसका राज्य भर के कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में आए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने गहलोत को मालाएं और साफा पहनाकर अभिनन्दन किया और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए उनको धन्यवाद दिया।

साथ ही कर्मचारी संगठनों ने बजट में निगम, बोर्ड, उपक्रम, स्वायत्तशाषी संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों के वंचित कार्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने, वर्ष 2017 के आदेश के कारण उत्पन्न हुई एसीपी संबंधी विसंगति दूर करने, पदोन्नति के लिए कैडर पुनर्गठन एवं पदों की संख्या बढ़ाने जैसी अन्य घोषणाओं का भी जमकर स्वागत किया।

संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल, पैरालिम्पिक खिलाड़ी सुन्दर सिंह गुर्जर, पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ (एनटीटी) के प्रतिनिधिमंडल, प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैड़रेशन, अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तू), पुस्तकालय संघ राजस्थान, पशु चिकित्सा संघ व नरेगा कार्मिक संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments