scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'महामारी में कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ी, लेकिन कुछ 'गलतियां' भी हुईं', ज़ूम करेगा 15% कर्मचारियों की छंटनी

‘महामारी में कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ी, लेकिन कुछ ‘गलतियां’ भी हुईं’, ज़ूम करेगा 15% कर्मचारियों की छंटनी

युआन ने कहा कि वह और अन्य अधिकारी महत्वपूर्ण वेतन कटौती करेंगे. कर्मचारियों को संदेश में, उन्होंने स्वीकार किया कि महामारी के दौरान कंपनी काफी तेजी से बढ़ी, लेकिन इसमें कुछ 'गलतियां' भी हुईं.

Text Size:

नई दिल्ली: जूम ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपने 1300, लगभग 15 प्रतिशत, कर्मचारियों की छंटनी करेगा. ज़ूम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने ज़ूम ब्लॉग पर एक संदेश में कहा कि यह छंटनी ऑर्गेनाईजेशन के हर पार्ट को प्रभावित करेगा.

एरिक युआन ने लिखा, ‘हमने अपनी टीम को लगभग 15 प्रतिशत कम करने और लगभग 1300 मेहनती, प्रतिभाशाली सहयोगियों को अलविदा कहने का कठिन लेकिन आवश्यक निर्णय लिया है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उन जूमियन्स के लिए जो इस खबर को देख रहे हैं या सामान्य काम के घंटों के बाद इसे पढ़ रहे हैं, मुझे दुख है कि आपको ये खबर इस तरह से मिल रही हैं. लेकिन हमें लगा कि सभी प्रभावित जूमियन्स को जल्द से जल्द सूचित करना सबसे अच्छा है.’

कर्मचारियों के लिए एक संदेश में, एरिक युआन ने कहा कि जो यूएस-आधारित कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उन्हें अगले 30 मिनट में अपने जूम और व्यक्तिगत इनबॉक्स में एक ईमेल मिल जायेगा और कुछ कार्यवाही पूरा करने के बाद गैर-अमेरिकी कर्मचारियों को भी सूचित किया जाएगा.

कुछ ‘गलतियां’ भी हुईं

महामारी के दौरान ज़ूम में भारी उछाल देखा गया था जब लोगों को घर से काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. तब लोगों ने ऑफिस के काम, सहकर्मियों, दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए ज़ूम वीडियो चैट सॉफ़्टवेयर की ओर रुख किया था.

युआन ने कहा कि वह और अन्य अधिकारी महत्वपूर्ण वेतन कटौती करेंगे. कर्मचारियों को संदेश में, उन्होंने स्वीकार किया कि महामारी के दौरान कंपनी कितनी तेजी से बढ़ी, लेकिन इसमें कुछ ‘गलतियां’ भी हुईं.

एरिक ने आगे लिखा, ‘जूम के सीईओ और संस्थापक के रूप में, मैं इन गलतियों और आज की कार्रवाई के लिए जवाबदेह हूं.’

युआन ने कहा कि कंपनी ने मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए महामारी के शुरुआती दिनों में ‘तेजी से’ कर्मचारियों को नियुक्त किया था, क्योंकि लोगों ने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ वीडियो चैट के लिए जूम का उपयोग करना शुरू कर दिया था. उन्होंने लिखा, ’24 महीनों के भीतर, इस मांग को पूरा करते हुए ज़ूम का आकार 3 गुना बढ़ गया था.’

‘अपने वेतन में 98% की कटौती कर रहा हूं’

एरिक ने कहा, ‘मैं आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अपने वेतन में 98 प्रतिशत की कटौती कर रहा हूं और अपने FY23 कॉर्पोरेट बोनस को छोड़ रहा हूं. मेरी कार्यकारी नेतृत्व टीम के सदस्य आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अपने आधार वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती करेंगे और साथ ही अपने FY23 कॉर्पोरेट बोनस भी छोड़ देंगे.’

अमेरिका में ज़ूम छंटनी से प्रभावित लोगों को कंपनी 16 सप्ताह का वेतन और स्वास्थ्य सेवा कवरेज, कंपनी में प्रदर्शन के आधार पर दिया जायेगा और 9 अगस्त, 2023 से गैर-अमेरिकी कर्मचारियों के लिए भी ऐसा ही किया जायेगा.

इसके अलावा, जाने करने वाले कर्मचारियों को 1:1 कोचिंग, वर्कशॉप, नेटवर्किंग ग्रुप और अन्य सहित आउटप्लेसमेंट सेवाएं दी जाएंगी. इसके अलावा, यूएस के बाहर वाले जूम के कर्मचारियों को भी समान सहयोग दिया जायेगा.

बता दें की पिछले कुछ समय में कुछ नामी कंपनियों ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. हाल ही में दिग्गज कंपनी गूगल ने भी अपनी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के करीब 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था.

नौकरी से निकालने को लेकर कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक इमोशनल लेटर भी लिखा और निकाले जा रहे कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति भी जाहिर की थी.

इसके साथ ही फेसबुक, ट्विटर, अमेज़ॉन, स्विगी समेत कई ऐसी ही बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है.


यह भी पढ़ें: ‘इमोशनल लेटर’ और ‘गलत फैसला’: गूगल ने निकाले 12000 कर्मचारी, पिचाई ने कहा- सॉरी


share & View comments