scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशदेश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर, PM Modi ने 20 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स शुरू किए

देश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर, PM Modi ने 20 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स शुरू किए

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक देश के 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 नये 100 वाट वाले एफएफ ट्रांसमीटर्स लगाए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 एफएम ट्रांसमीटर्स के उद्घाटन किए. पीएम मोदी ने कहा, ‘जब रेडियो और एफएम की बात आती है तो इसके साथ मेरा रिश्ता एक भावुक श्रोता के साथ-साथ एक मेजबान का भी है.’

उन्होंने कहा, ‘आज ऑल इंडिया रेडियो की (एआईआर) एफएम सेवा का विस्तार अखिल भारतीय एफएम बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. ऑल इंडिया एफएम के 91 एफएम ट्रांसमीटर्स की शुरुआत देश के 85 जिलों 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार है.’

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक कदम है. यह स्थानीय निवासियों के लिए मनोरंजन, खेल और खेती से जुड़ी सूचनाओं को प्रसारित करने में बहुत मददगार होगा. ‘मन की बात’ ने रेडियो की लोकप्रियता बढ़ाई है.’

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक देश के 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 नये 100 वाट वाले एफएफ ट्रांसमीटर्स लगाए गए हैं.

बयान के मुताबिक इस विस्तार का विशेष ध्यान आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाने पर है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएमओ ने कहा है, ‘बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान निकोबार द्वीप समूह समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश इसमें शामिल हैं.’

पीएमओ ने कहा, ‘एआईआर की एफएम सेवा का विस्तार, जिसमें कि 2 करोड़ लोग शामिल होंगे, जिनके पास इस मीडियम तक पहुंच नहीं है, अब उनकी पहुंच हो सकेगी. इसके परिणामस्वरूप लगभग 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में कवरेज का विस्तार होगा.’ प्रधानमंत्री का दृण विश्वास है कि रेडियों जन तक पहुंचने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.’

बयान में कहा गया है कि बड़े स्तर पर संभव ऑडियंस तक पहुंचने के लिए इस अद्वितीय मीडियम की ताकत का इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम शुरू की, जो को यह अब 100वे एपिसोड के करीब पहुंच रही है.


यह भी पढे़ं : ‘इलाहाबाद के तीन दशक’, नेहरू की विरासत से लेकर अतीक के अपराधों तक, कहां से कहां पहुंचा यह शहर


 

share & View comments