scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशप्रख्यात मराठी लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अनिल अवचट का निधन

प्रख्यात मराठी लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अनिल अवचट का निधन

Text Size:

पुणे, 27 जनवरी (भाषा) प्रख्यात मराठी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर अनिल अवचट का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। वह 78 वर्ष के थे।

परिवार के सदस्य ने बताया कि डॉक्टर अवचट को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चार दिन पहले अस्पताल से घर लाया गया था।

पुणे के ओतूर में जन्मे अवचट ने बी.जे. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी।

अवचट को ”माणसं”, ”स्वत: विषयी”, ”गर्द”, ”कार्यरत”, ”कार्यमग्न” और ”कुतूहलापोटी” सहित उनकी कई पुस्तकों के लिए जाना जाता है। अवचट ने नियमित रूप से विभिन्न मराठी पत्रिकाओं और अन्य प्रकाशनों में लेख लिखे। वह पत्रकार के तौर पर भी काम कर चुके थे ।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments