नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) हिंदी की प्रख्यात लेखिका अलका सरावगी को ‘दयावती मोदी स्त्री शक्ति’ सम्मान से नवाज़े जाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की गई।
‘स्त्री शक्ति’ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्त्री शक्ति महोत्सव के मौके पर ‘स्त्री के द्वारा, एक असाधारण स्त्री की स्मृति में दिए जाने वाले दयावती मोदी स्त्री शक्ति सम्मान’ से उपन्यासकार सरावगी को नवाजा जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें यह पुरस्कार 27 जुलाई को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य कर्ण सिंह करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, सरावगी ने छह उपन्यास लिखे हैं जिनमें से ‘कलि-कथा वाया बाइपास’ (2001) को साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया था।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.