scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशप्रख्यात खगोल वैज्ञानिक सोमक रायचौधरी अशोका विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक सोमक रायचौधरी अशोका विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक सोमक रायचौधरी को अशोका विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सोमक रायचौधरी, जो वर्तमान में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के लिए अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र (आईयूसीएए) के निदेशक हैं, प्रोफेसर मालविका सरकार का स्थान लेंगे।

प्रोफेसर मालविका सरकार इस पद पर अगस्त 2019 से कार्यरत हैं।

अशोका विश्वविद्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘प्रोफेसर रायचौधरी की नियुक्ति अशोका विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, डीन, संकाय सदस्यों, संस्थापकों और ट्रस्टियों की एक समिति द्वारा किए गए एक व्यापक वैश्विक विचार-विमर्श के बाद हुई है। उनके पदभार संभालने की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।’’

रायचौधरी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के चर्चिल कॉलेज से खगोल भौतिकी में पीएचडी की है। इसके अलावा उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंसी कॉलेज से भौतिकी में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments