नई दिल्ली: रियलिटी टीवी स्टार और विवादित इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई फायरिंग के एक आरोपी को शुक्रवार तड़के फरीदाबाद पुलिस ने एक छोटे से एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि 19 साल का ईशांत उर्फ ईशु गांधी फरिदपुर गांव में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “जब पुलिस टीम ने उसे घेरा तो उसने ऑटोमैटिक पिस्टल से फायरिंग कर दी. उसे काबू कर अस्पताल ले जाया गया.”
गिरफ्तारी तड़के 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब पुलिस की गोली गांधी के पैर में लगी.
गांधी फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है और माना जा रहा है कि उसका संबंध नीरज फरिदपुरिया गैंग से है. अधिकारी ने बताया, “वह किसी से मिलने आया था और फरिदपुर रोड से लौट रहा था, तभी पुलिस टीमों ने उसे पकड़ लिया.”
फिलहाल जांचकर्ता उससे पूछताछ कर रहे हैं कि फायरिंग की घटना में और कौन-कौन शामिल था. पुलिस उसकी पुरानी आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है.
17 अगस्त को तीन लोग यादव के घर पहुंचे थे और उनमें से दो ने फायरिंग की, जिसके बाद वे मोटरसाइकिल से फरार हो गए. इस घटना के बाद यादव के पिता रामावतार यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर भाऊ इन दिनों अमेरिका में छिपा हुआ है.
क्रिमिनल गैंग्स अक्सर ऐसे कामों के लिए नए लड़कों की तलाश में रहते हैं. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हाई-प्रोफाइल हत्या में भी एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया था, जो उस समय लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा हुआ था.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया