scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशबड़े नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ट्विटर ने हटाए सब के ब्लू टिक, यूजर्स हुए हैरान

बड़े नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ट्विटर ने हटाए सब के ब्लू टिक, यूजर्स हुए हैरान

कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया था. उन्होंने घोषणा की थी कि 1 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को सभी अकाउंट से फ्री वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए. जिन अकाउंट ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है उनके ब्लू टिक हटाए दिए गए हैं.

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई हस्तियां और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे राजनेताओं के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए है.

इससे पहले कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान कर दिया था. उन्होंने घोषणा की थी कि 1 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान नहीं लिया है और आगे कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए ब्लू प्लान लेना पड़ेगा.

2009 में ट्विटर ने पहली बार ब्लू टिक की शुरुआत की थी ताकि सबको यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन और “सार्वजनिक हित के” रियल अकाउंट कोनसे है. कंपनी पहले ब्लू टिक के लिए कोई शुल्क नहीं लेती थी.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में गैंगवार कौन चलाता है? बंदूकें, खून-खराबा, शोहरत की तलाश में भटके हुए युवा


share & View comments