scorecardresearch
Monday, 7 April, 2025
होमदेशसुभद्रा योजना में वंचित रह गईं पात्र महिलाओं को सर्वेक्षण के बाद सहायता दी जाएगी

सुभद्रा योजना में वंचित रह गईं पात्र महिलाओं को सर्वेक्षण के बाद सहायता दी जाएगी

Text Size:

भुवनेश्वर, सात अप्रैल (भाषा) ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने सोमवार को कहा कि घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा और सुभद्रा योजना के लाभार्थियों की सूची से बाहर रह गईं पात्र महिलाओं को इस महीने के अंत तक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

परिदा ने यहां संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी और करीब 1.7 लाख नए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि नए आवेदकों में से जो महिला पात्र पाई जाएंगी, उन्हें इस महीने के अंत तक सुभद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त मिल गई, लेकिन वे दूसरी किस्त से वंचित रह गए क्योंकि वे आयकर रिटर्न में पांच लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय दिखाने सहित विभिन्न कारणों से अयोग्य थे।

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments