scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशझारखंड से चुरायी गयी हथिनी बिहार में मिली

झारखंड से चुरायी गयी हथिनी बिहार में मिली

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 30 सितंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले से कथित तौर पर चुराई गई और 27 लाख रुपये में बेची गई एक हथिनी को बिहार के छपरा जिले से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को झारखंड के पलामू जिले के चुकुर इलाके से ‘जयमती’ नामक हथिनी की चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

शुक्ला ने रांची से इस हथिनी को खरीदा था।

मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया, ‘‘चोरी का मामला सदर थाने में दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। सोमवार को हमें सूचना मिली कि लापता हथिनी बिहार के छपरा के पहाड़पुर में है। हमने बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जांच के दौरान उसे छपरा से बरामद कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments