scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुंबई में रेलवे को बहाल की गई बिजली सप्लाई, लोकल ट्रेनें फिर से चालू हुईं

मुंबई में रेलवे को बहाल की गई बिजली सप्लाई, लोकल ट्रेनें फिर से चालू हुईं

ऊर्जा मंत्री ने नितिन राउत ने कहा है कि बिजली आपूर्ति रेलवे को बहाल कर दी गई, बाकि आपातकालीन सेवाओं जैसे- अस्पतालों में भी बहाल करने का काम किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई में सोमवार सको पावर ग्रिड फेल होने से बिजली जाने से मुंबई लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुक गई जिससे जगह-जगह यात्री फंस गए. इसके अलावा अस्पताल और अपातकालीन सेवाएं ठप्प हो गईं. शहर के बड़े हिस्से में तकनीकी गड़बड़ी के चलते बिजली आपूर्ति ठप हुई है. आपूर्ति बहाली का काम जोर-शोर से चल रहा है. कुछ जगहों पर स्थिति सामान्य होने से ट्रेनों को फिर चला दिया गया है.

ऊर्जा मंत्री ने नितिन राउत ने कहा है कि बिजली आपूर्ति रेलवे को बहाल कर दी गई, बाकि आपातकालीन सेवाओं जैसे- अस्पतालों में भी बहाल करने का काम किया जा रहा है.

वहीं लगभग दो घंटे बाद धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल होने पर कुछ रूटों पर लोकल ट्रेनों को चला दिया गया है.

इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर और ऊर्जा मंत्री नितिन राउत से बात कर जल्द से जल्द सप्लाई ठीक करने को कहा था.

बृह्नमुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) ने ट्वीट किया, ‘टाटा से हो रही बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी होने के चलते बिजली गई है.’

टाटा पावर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 10.10 बजे MSETCL के कलावा में एक साथ सबस्टेशन में ट्रिपिंग हुई थी, जो मुंबई ट्रांसमिशन सिस्टम में फ्रिक्वेंसी में भारी गिरावट का कारण बना जिससे बिजली की आपूर्ति में रुक गई. 3 पनबिजली इकाइयों और ट्रॉम्बे इकाइयों से आपूर्ति के जरिए पूर्व की स्थिति में लाने का कार्य प्रगति पर है.

सूत्रों ने कहा कि जरूरी कामकाज के लिये चलाई जा रहीं उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं भी सुबह करीब 10 बजे से बाधित हैं.

राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनी बेस्ट, अदानी इलैक्ट्रिसिटी और टाटा पावर समेत विभिन्न कंपनियां मुंबई में बिजली की आपूर्ति करती हैं.

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि बिजली आपूर्ति जल्द ही शुरू हो जाएगी.

नगर निकाय द्वारा संचालित आपदा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शहर के उपनगरीय इलाके कालवा में टाटा पावर द्वारा बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ है और बिजली आने में एक घंटे तक का वक्त लगेगा.

एक यात्री ने बताया, ‘मैं ऑफिस के लिए जा रहा था लेकिन अभी घोषणा हुई कि बिजली की दिक्कत है इसलिए ट्रेन नहीं चलेगी. मैं यहां पिछले 1 घंटे से हूं.’

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments