scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में बिजली की मांग इस मौसम के उच्चतम स्तर पर पहुंची

दिल्ली में बिजली की मांग इस मौसम के उच्चतम स्तर पर पहुंची

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) दिल्ली में बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 27 मिनट पर बिजली की मांग बढ़कर 5,462 मेगावाट हो गई, जो इस साल अब तक का उच्चतम स्तर है। राज्य लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस मौसम में शहर में बिजली की अधिकतम मांग 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है।

सूद ने कहा, ‘हमने खरीद दक्षता बढ़ाने के लिए दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) से सभी बिजली खरीद समझौतों की समीक्षा करने को कहा है।’

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने हाल ही में कहा था कि वह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है और उसने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग दो करोड़ निवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments