scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान से राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा

राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा

Text Size:

जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीट के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा।

विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राजस्थान से राज्यसभा के लिए सदस्य कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भूपेंद्र सिंह का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

इसके अलावा, एक खाली सीट पर चुनाव होना है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर में सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्‍ली में कहा कि राज्यसभा में 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को होगा।

राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीट हैं। इनमें इस समय कांग्रेस के छह तथा भाजपा के तीन सदस्य हैं और एक सीट खाली है। राज्‍य विधानसभा में इस समय सत्तारूढ़ भाजपा के 115 और कांग्रेस के 70 विधायक हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments