scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के लिए चुनाव जल्द होंगे : ममता

गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के लिए चुनाव जल्द होंगे : ममता

Text Size:

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), 28 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दार्जिलिंग में पर्वतीय क्षेत्र के विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के चुनाव जल्द होंगे।

उत्तर बंगाल की पांच दिवसीय यात्रा पर आईं मुख्यमंत्री ने दिन के दौरान गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के बाद उन्होंने पवर्तीय क्षेत्र में एक त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली और एक नये जीटीए निकाय की स्थापना का आह्वान किया।

ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी पर्वतीय दल जीटीए चुनावों के लिए सहमत हो गए हैं। केवल जीजेएम ने अन्य विचार व्यक्त किए हैं। हम चाहते हैं कि एक त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली और एक नया जीटीए निकाय हो। केंद्र से त्रि-स्तरीय ग्रामीण निकाय प्रणाली को लागू करने का अनुरोध किया गया है। मैं चाहती हूं कि जीटीए चुनाव मई-जून में हों।’

भाषा रवि कांत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments