scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू, राजस्थान में कांग्रेस आगे

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू, राजस्थान में कांग्रेस आगे

सब नेताओं का सरकार बनाने का दावा, शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस आगे, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे चल रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों के ​विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. तेलंगाना में टीआरएस आगे चल रही है. मिजोरम के रुझान अभी आने शुरू हुए हैं.

मध्य प्रदेश के 51 जिला मुख्यालयों के 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजते ही मतों की गिनती शुरू हो गई. पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है उसके बाद ईवीएम से गिनती होगी. मतगणना 230 पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रही है.

सभी जिला मुख्यालयों में सुबह लगभग साढ़े सात बजे भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच स्टॉग रूम खोले गए. उसके बाद डाक मतपत्रों के लिफाफों की गिनती हुई, उसके बाद लिफाफों को खोलकर उनकी गिनती शुरू हुई. मतगणना के नतीजे चक्रवार (राउंडवाइज) घोषित होंगे. यही कारण है कि इस बार रुझान और नतीजे पिछले चुनाव की तुलना में कुछ देरी से आएंगे.

मिजोरम में भी भारी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने कहा कि राज्य के 13 केंद्रों के 40 मतगणना हॉल में तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है.

मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. कुंद्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और उसके बाद ईवीएम से गणना होगी.’

शुरुआती रुझानों के बीच सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दावा किया कि भाजपा राज्य में बहुमत प्राप्त करेगी और हम सरकार बनाएंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी सरकार बनाने का दावा किया है.

मतगणना शुरू होते ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंदिर जाकर पूजा की.

share & View comments