scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशचुनाव आयोग ने कहा- दिल्ली में 62.59 फीसदी हुआ मतदान, देर रात तक वोटिंग के कारण हुई देरी

चुनाव आयोग ने कहा- दिल्ली में 62.59 फीसदी हुआ मतदान, देर रात तक वोटिंग के कारण हुई देरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को हो चुका है. आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसदी बताया था.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के लिए मतदान के बाद मत प्रतिशत के आंकड़े को जारी करने को लेकर हुए आरोप -प्रत्यारोप पर चुनाव आयोग ने कहा दिल्ली में 62.59 फीसदी हुआ मतदान हुआ है. यह लोकसभा चुनाव से 2 फीसदी ज्यादा है. आयोग ने यह भी कहा कि देर रात तक हुई वोटिंग के कारण आंकड़े को जारी करने में देरी हुई है. आम आदमी पार्टी लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर रही थी.

अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली चुनाव में सबसे अधिक मतदान 71.6 प्रतिशत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में 45.4 प्रतिशत दर्ज किया गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को हो चुका है. आयोग ने शनिवार रात अंतिम मतदान प्रतिशत 61.46 फीसदी बताया था. राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार चुनने के लिए शनिवार शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह बिल्कुल चौंकाने वाला है. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं. उधर चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नहीं बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। क्या चल रहा है दिल्ली चुनाव आयोग? क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?’

आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये जनता जानना चाहती है. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में 1 घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतना विलंब क्यों?’

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने अगर दाल में कुछ काला किया है तो बता दो, ईवीएम में कुछ घपला किया है तो भाजपा वाले बताएं। 70 साल के इतिहास में कितना मतदान हुआ ये चुनाव आयोग बताने को तैयार नहीं है. कोई खेल चल रहा है. अंदर ही अंदर कुछ पक रहा है.’

इस मसले पर भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जवाब देते हुए कहा, हम तो यही बोल रहे हैं कि ईवीएम का रोना क्यों रो रहे हो. मतलब आप अगर जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो ईवीएम खराब है. झारखंड में हम नहीं जीत पाए बीजेपी वाले तो हमने ईवीएम को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो. आप वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं. अभी से इनको ईवीएम को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है. ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7-7:30 बजे तक वोटिंग हुई. भाजपा 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है.

 

आपको बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 2,689 स्थानों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे.

share & View comments