कोलकाता, 18 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप अनुभाग में तैनात एक अधिकारी को ‘‘घोर कदाचार’’ के लिए निर्वाचन आयोग ने निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन से प्राप्त शिकायत के बाद अधिकारी को ‘‘तुरंत प्रभाव से निलंबित’’ कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सिस्टम प्रबंधक को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान घोर कदाचार का दोषी पाया गया है।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी ने बिना अनुमति के काकद्वीप के सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) के लॉगिन आईडी में अपना मोबाइल नंबर जोड़ दिया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद उसने फॉर्म छह, सात और आठ के तहत दायर आवेदनों का निपटान करने से पहले सिस्टम में लॉग इन करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त ‘ओटीपी’ का उपयोग किया।’’
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.