scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशनिर्वाचन आयोग ने बंगाल भाजपा प्रमुख की पत्नी के खिलाफ शिकायत की जांच शुरू की

निर्वाचन आयोग ने बंगाल भाजपा प्रमुख की पत्नी के खिलाफ शिकायत की जांच शुरू की

Text Size:

कोलकाता, 23 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने उस शिकायत की जांच शुरू कर दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की पत्नी के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मंत्री की पत्नी कोयल मजूमदार के पास अलग-अलग ईपीआईसी नंबर वाले दो मतदाता पहचान पत्र हैं – एक बालुरघाट में और दूसरा जलपाईगुड़ी में पंजीकृत है।

एक कार्ड उनके पहले के नाम कोयल चौधरी के नाम से जारी किया गया था, जबकि दूसरा कार्ड उनकी शादी के बाद कोयल मजूमदार के नाम से जारी किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ अगर उन्होंने फॉर्म 18 जमा किया होता तो इससे बचा जा सकता था। किसी भी बदलाव के बारे में निर्वाचन आयोग को सूचित करना कार्डधारक की जिम्मेदारी है। इस मामले में आयोग को सूचित नहीं किया गया।’’

उन्होंने बताया कि बालुरघाट में नया मतदाता पहचान पत्र तब जारी किया गया जब उन्होंने फॉर्म 6 जमा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि ईपीआईसी नंबर और उपनाम अलग-अलग थे इसलिए गलती का तुरंत पता नहीं चल सका। अब हम पहचान की पुष्टि के लिए तस्वीरों और अन्य व्यक्तिगत विवरणों की जांच कर रहे हैं।’’

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल ने जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारियों से इस मामले पर जल्द से जल्द रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments