scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशनिर्वाचन आयोग ने भाजपा उम्मीदवार के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगाई

निर्वाचन आयोग ने भाजपा उम्मीदवार के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के आरोप में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए मंगलवार को रोक लगा दी।

आयोग ने अपने आदेश में कहा कि तिलोई विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह ने बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया।

आदेश में कहा गया कि सिंह की टिप्पणी ‘‘पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना और उकसाने वाली हैं जिनसे समाज में धार्मिक सद्भाव बिगड़’’ सकता है।

सिंह पर प्रतिबंध की अवधि बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में सिंह हिंदी में कथित तौर पर यह कहते सुनाई देते हैं, ‘‘…यदि आपको भारत में रहना है तो (आपको) ‘राधे-राधे’ कहना होगा, नहीं तो जैसे बंटवारे के दौरान लोग पाकिस्तान गए थे, आप भी जा सकते हैं…आपकी यहां जरूरत नहीं है।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments