scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशनिर्वाचन आयोग ने बंगाल सरकार से सीईओ कार्यालय की 'स्वतंत्रता' सुनिश्चित करने को कहा

निर्वाचन आयोग ने बंगाल सरकार से सीईओ कार्यालय की ‘स्वतंत्रता’ सुनिश्चित करने को कहा

Text Size:

कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय को प्रशासन के नियंत्रण से अलग करके उसकी पूर्ण ‘वित्तीय और प्रशासनिक स्वतंत्रता’ सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को लिखे पत्र में आयोग के अवर सचिव आशुतोष एम ने कहा कि सीईओ कार्यालय को गृह विभाग से अलग करने की आवश्यकता है। इस पत्र की एक प्रति ‘पीटीआई-भाषा’ के पास है।

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘सीईओ की वित्तीय और प्रशासनिक स्वायत्तता फिलहाल सीमित है। गृह विभाग के अधीन होने से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता प्रभावित होती है। एक अलग, स्वायत्त चुनाव विभाग बनाया जाना चाहिए।’

इसमें कहा गया है कि मौजूदा व्यवस्था में सीईओ का कार्यालय सीमित वित्तीय शक्तियों के साथ काम करता है तथा वित्त विभाग से मामूली स्थायी अग्रिम राशि पर निर्भर रहता है।

पत्र में कहा गया है, ‘इसके अलावा, सीईओ कार्यालय को गृह एवं पहाड़ी मामलों के विभाग की अधीनस्थ शाखा के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका नेतृत्व प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाता है, जबकि सीईओ अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) रैंक के होते हैं।’

पत्र में आयोग ने ‘एक अलग निर्वाचन विभाग बनाने का सुझाव दिया है, जो राज्य सरकार के किसी भी अन्य विभाग से पूरी तरह अलग हो।’

इसमें कहा गया है कि निर्वाचन विभाग के पास एक समर्पित बजट प्रमुख होना चाहिए।

भाषा पारुल आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments