scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशचुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की 1 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की 1 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की

चुनाव आयोग के अनुसार, सभी पांच सीटों के लिए अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर होगी. नामांकनों की जांच 14 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. सभी पांच सीटों के लिए मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं. यह सीटें तब खाली हुई थीं जब गुलाम नबी आज़ाद, मीर मोहम्मद फैयाज़, शमशेर सिंह और नज़ीर अहमद लवई सेवानिवृत्त हुए.

चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, इन चार रिक्तियों को तीन अलग-अलग चुनावों के माध्यम से भरा जाएगा, क्योंकि यह चारों रिक्तियां तीन अलग-अलग साइकिलों में आती हैं. आयोग ने बताया कि 1994 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में यह सवाल उठाया गया था कि तीनों सीटों के लिए एक सामान्य चुनाव क्यों नहीं कराया जाए, क्योंकि राज्यसभा के चुनाव समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत होते हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि “जब से सीटों को शुरू से ही तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था, आयोग द्वारा प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग चुनाव कराना सही था. अब ये तीन सीटें तीन अलग-अलग श्रेणियों में आती हैं, इसलिए इनके लिए चुनाव भी अलग होना चाहिए.”

पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर मतदान आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के 1 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद होगा. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 तक पूरा होना था.

चुनाव आयोग के अनुसार, सभी पांच सीटों के लिए अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर होगी. नामांकनों की जांच 14 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, जबकि मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू की जाएगी.


यह भी पढ़ें: आखिर, CEC ज्ञानेश कुमार की जनता को भरोसा दिलाने में कोई दिलचस्पी क्यों नहीं है


 

share & View comments