scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशपेंच अभयारण्य में बाघ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

पेंच अभयारण्य में बाघ के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

Text Size:

नागपुर, 18 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पेंच अभयारण्य के ‘बफर जोन’ में बाघ के हमले से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना से झिंझिरिया गांव में आक्रोश फैल गया। मंगलवार शाम को महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

वन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बाघ को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

पेंच वन अभयारण्य (महाराष्ट्र) के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मृतक की पहचान नीता कुंभारे के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

शुक्ला के अनुसार, पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें शांत कराया।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता राशि दे दी गई है और शेष मुआवजा राशि भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी।

शुक्ला ने कहा कि वन विभाग का एक दल बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहा है।

भाषा

योगेश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments