scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशहाथरस गांव में घर में बुजुर्ग का शव मिला, जांच जारी

हाथरस गांव में घर में बुजुर्ग का शव मिला, जांच जारी

Text Size:

हाथरस (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) हाथरस जिले में हसायन इलाके के अंडोली गांव में 70 साल के एक बुजुर्ग का शव उनके घर के अंदर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक की पहचान अमरनाथ (70) के रूप में की। उनकी कोई संतान नहीं थी और कुछ साल पहले पत्नी की मौत के बाद से वह साधु के वेश में अपने घर में अकेले रह रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, अमरनाथ की कथित तौर पर बृहस्पतिवार देर रात गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उनकी एक आंख के पास चोट के निशान भी मिले।

यह घटना शुक्रवार सुबह तब सामने आई जब एक दूधवाला दूध देने आया और उसने उन्हें मृत पाया। उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और हत्या के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

एक फोरेंसिक टीम और एक श्वान दस्ते को भी सेवा में लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

अमरनाथ के चचेरे भाई पूरन ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या हंसिया से गला काटकर की गई थी, जो शव के पास पड़ा मिला था। उन्होंने बताया कि अमरनाथ के पास करीब 2.5 बीघा जमीन थी।

हालांकि, पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद पड़ोसियों ने कहा कि अमरनाथ का किसी से कोई विवाद नहीं था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराव जे एन अस्थाना ने बताया कि अमरनाथ पत्नी की मौत के बाद से अकेले रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि अमरनाथ की दो बहनें गांव से बाहर रहती हैं और वे भी बुजुर्ग हैं, जबकि गांव में रहने वाली एक चचेरी बहन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने और हमलावर की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments