scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशठाणे जिले में बुजुर्ग से 30,000 रुपये की लूट

ठाणे जिले में बुजुर्ग से 30,000 रुपये की लूट

Text Size:

ठाणे, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने 75 वर्षीय व्यक्ति से कथित तौर पर 30,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह डोंबिवली शहर में हुई।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने बैंक से 30,000 रुपये निकाले थे और घर लौट रहा था तभी पास से एक अज्ञात व्यक्ति गुजरा।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़ित से कहा कि उसकी शर्ट पर कुछ गंदगी गिर गई है और उसे साफ करने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग ने अपनी शर्ट उतारी और अपना बैग एक तरफ रखा आरोपी बैग उठा कर फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भाषा शुभम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments