कौशांबी (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घर के सामने बैठे एक वृद्ध किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जुबरा गांव निवासी चंद्रशेखर पांडेय (80) आज सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया।
सीओ ने बताया कि सांड के हमले में वृद्ध को गंभीर चोटें आईं और आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें सांड के चंगुल से बचाया। परिजन उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द शोभना सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
