scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशउत्तराखंड में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने अपने घरों से डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया

उत्तराखंड में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने अपने घरों से डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया

Text Size:

गोपेश्वर, तीन फरवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग के 60 मतदान दलों ने चमोली जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का सामना करते हुए बृहस्पतिवार को वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड-19 से पीड़ित मतदाताओं को उनके घरों पर डाक मतपत्र के जरिये मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तराखंड में इन श्रेणियों के मतदाताओं को पहली बार डाक मतपत्र के जरिये मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र के जोशीमठ और पोखरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच यह प्रक्रिया पूरी की गयी। चमोली जिले में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित ज्यादातर जगहों पर बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।

प्रसिद्ध पर्यावरणविद् 88 वर्षीय चंडी प्रसाद भट्ट समेत 251 मतदाताओं ने इस प्रक्रिया के तहत मतदान किया। चंडी प्रसाद ने इस पहल के लिए चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विशेष रूप से कठिन इलाकों में रहने वाले इन श्रेणियों के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है।

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments