scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशएकता आर कपूर, शोभा कपूर ऑल्ट बालाजी के प्रमुख के पद से हटीं

एकता आर कपूर, शोभा कपूर ऑल्ट बालाजी के प्रमुख के पद से हटीं

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) स्ट्रीमिंग सेवा ऑल्ट बालाजी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि फिल्म निर्माता एकता आर कपूर और उनकी मां शोभा कपूर इस मंच के प्रमुख के पद से हट गई हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में ऑल्ट बालाजी ने कहा कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया मुख्य व्यवसाय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एकता आर कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘हम विवेक का ऑल्ट बालाजी परिवार में स्वागत कर रोमांचित हैं। डिजिटल मनोरंजन के भविष्य के लिए उनकी विशेषज्ञता और दूरदर्शिता उन्हें ऑल्ट बालाजी को विकास और सफलता के अगले चरण में ले जाने के लिए उपयुक्त विकल्प बनाती है।

बयान में कहा गया है कि अब एक नयी टीम कंपनी के हर दिन के कार्य का प्रबंधन करेगी।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments