scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशएकनाथ शिंदे ने मलंग गड किला स्थित मंदिर में ‘महा आरती’ की

एकनाथ शिंदे ने मलंग गड किला स्थित मंदिर में ‘महा आरती’ की

Text Size:

ठाणे, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को ठाणे जिले में कल्याण शहर के नजदीक मलंगगड किले में मछिंद्रनाथ मंदिर में ‘महा आरती’ की।

हर साल माघ पूर्णिमा के अवसर पर किले में मेला लगता है और रविवार को यह वार्षिक मेला आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस वार्षिक आयोजन में हिस्सा लिया।

ठाणे जिले के कोपरी-पचपखडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे शिंदे हर साल इस अवसर पर मंदिर में दर्शन करते हैं । इस बार वह पहली बार बतौर मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे।

शिंदे के किले दौरे के दौरान उनके नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के स्थानीय नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कई पार्टी कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के साथ पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर तक चढ़ाई की। इस परंपरा की शुरुआत शिंदे के गुरु और दिवंगत शिवसेना आनंद दीघे ने शुरू की थी।

मंदिर में दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से पहाड़ी की तलहटी तक पहुंचे शिंदे ने लोगों से कहा, ‘‘ अब ऐसी सरकार राज्य में है जो सभी को न्याय देती है। हमारे सत्ता में आने के बाद प्रत्येक उत्सवों को मनाने के लिए नियमों में ढील दी गई।’’

भाषा धीरज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments