नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के कार्यवाहकमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में सत्ता साझेदारी के समझौते पर चर्चा के लिए महायुति गठबंधन की बैठक से पहले बृहस्पतिवार रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मुंबई से आए शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पहले से मौजूद थे।
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के भी शीघ्र ही उनके साथ शामिल होने की उम्मीद है।
शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा शाह द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेंगे।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.